Vastu Tips for Bedroom Direction: अपने घर में इस दिशा में रखें Master Bedroom | Boldsky

2018-06-04 75

Vastu Shatra is the Indian cosmic science of architecture and it helps create a harmonious environment to set up one’s life for wealth, happiness and harmony. It’s all about creating a rhythm and balance to ensure a better life. In this video we are telling you how the correct direction of your bed room can bring peace and harmony in your house.

वास्तु शास्त्र में हमारे द्वारा किए जानेवाले काम की प्रकृति और ब्रह्मांड में मौजूद दिशाओं की प्रकृति को देखते हुए हर घर और कार्यस्थल का निर्माण कराने की सलाह दी जाती है। जब कभी दिशा और कार्य का मेल नहीं होता तो हमारे कामों में व्यवधान आना शुरू हो जाता है। अगर आपके घर में भी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं लगातार बनी हुई हैं तो एक बार घर के मास्टर बेडरूम की दिशा जरूर चेक करें।